मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां के बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर ने गुरुवार को महथा संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनियां, भगवतीपुर के प्राथमिक विद्यालय बेंगाटोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में छात्रों की अपेक्षित उपस्थिति नहीं देखी गई। छात्रों की कमी देखकर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये। बीईओ श्री विद्याकर ने कई जगहों कर कक्षाओं का संचालन किया। प्रतिकक्षा 20 मिनट का समय देकर छात्रों को पढ़ाते हुए शिक्षकों को पढ़ाई के गुर सिखाए। पढ़ाने के टिप्स दिये।
खाजेडीह में उन्होंने कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाया और शिक्षकों के साथ बैठकर अध्ययन-अध्यापन विषय पर विमर्श किया। निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को विद्यालय में अक्षरश: पालन कराने पर काम करने की जरूरत है। सभी शिक्षक विद्यालय की दीवारों पर अंकित सभी बीस सूचकों को ध्यान में रखकर विद्यालय का संचालन करें। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.