मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
एनएच 227 पूर्व के 104 सड़क में तेनुआही चौक पर विगत कई दशकों से अतिक्रमित जमीन को सीओ निशीथ नंदन ने खाली करवाया। एनएच निर्माण कम्पनी ऑथोरिटी घनश्याम पाठक के आवेदन पर कार्रवाई की गई। तेनुआही चौक स्थित एनएच सड़क के मध्य से 15 मीटर पश्चिम पहले चरण में खाली कराया गया। बावजूद इसके वहां फोरलेन सड़क का कार्य बाधित था। जिसके कारण तेनुआही चौक के पास लगातार जाम लग रहा है। जिस कारण लोगों को अक्सर फजीहत झेलनी पड़ रही थी। जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को मुआवजा देने के बाद अतिक्रमणमुक्ति की कार्रवाई शुरू की गई। सीओ के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे। अतिक्रमण हटने के बाद तेनुआही चौक की तस्वीर बदली दिख रही है। आम लोगों ने सीओ के इस कदम का स्वागत किया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.