न्यूज़ डेस्क। पटना-रांची नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया। यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के समीप की है। हादसे में टैंकर चालक बुरी तरह से जख्मी हो कर केबिन में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है टैंकर कोलकाता से चलकर नेपाल के लिए रवाना हुआ था, मगर हाईवे पर निर्माण कार्य के कारण गड्ढे में टैंकर का एक चक्का फंस गया और टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर में सरसों तेल भरा हुआ था ।
टैंकर के पलटने के बाद टैंकर में भरा सारा सरसों तेल सड़क पर बहने लगा, यह देख आसपास के गांव वाले तेल को बर्तन-बाल्टी में भरकर भागने लगे। बड़ी संख्या में लोगों को इस तरह तेल लूटते देख वहां की स्थानीय पुलिस पहुंची और लोगों को खदेड़ कर भगाया गया। तब तक सैकड़ों लीटर तेल आसपास के लोग लूट कर ले जा चुके थे।
इस तरह टैंकर के पलटने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कर किनारे लगा कर यातायात को दुरुस्त कराया गया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.