फोटो:- घायल रहीश
रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ गुरुवार की रात ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख रहे युवक पर देशी कट्टा से अज्ञात अपराधियो ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां निरखपुर गांव निवासी मधेश्वर प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र रहीस कुमार कार्यक्रम को देख रहा था। उसी दौरान गांव के ही अजय चौधरी के पुत्र विकास कुमार अपने दोस्तों के साथ सामने आकर खड़ा हो गया। जब रहीस ने उसे बैठने के लिए बोला तो विकास कुमार ने क्रोधित होकर रहीस पर देशी कट्टे के बट से सर पर वार कर दिया। जिससे रहीस गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा व बेहोश हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।
इस मामले में ख़िरीमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।