Header Ads Widget

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां थाना क्षेत्र के पथराही गांव स्थित सहनी टोल के समीप बुधवार को पीछे से बाइक मेंं ट्रक ने ठोकर मारी, जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई व अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए। खुटौना - तेनुआही पीडब्ल्यूडी सड़क पर बाइक व ट्रक दोनों खुटौना की तरफ जा रहे थे। 

घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला कैली देवी (62) बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघड़ा की रहनेवाली है। वह बाइक पर सवार होकर अपने पुत्र दुखी कामत व नाती पंकज कुमार के साथ अपने घर तेघड़ा जा रही थी। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने बगल से ठोकर मार दी। सभी सवार गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये। 

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत मौके पर ही हो गई। चालक ट्रक  लेकर फरार हो गया। बाइक पर सवार अन्य दो को लोगों ने इलाज के लिए खुटौना भेजा, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। रेफर्ड जख्मियों में मृतका के पुत्र दुखी कामत व नाती पंकज कुमार शामिल हैं।

      घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।

        लोगों के अनुसार इस सड़क पर मात्र आठ फीट की चौड़ाई में की गई पीचिंग के कारण अक्सर ऐसी घटना घटित होती है।