Header Ads Widget

तीन साल बाद पटना पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उमरे राजद कार्यकर्ता और नेता

 


न्यूज़ डेस्क। आज शाम लंबे समय बाद राजद सुप्रीमों लालू यादव पटना पहुंचे,उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा बना कर भीड़ से उनकी सुरक्षा करते नज़र आए। लालू यादव व्हील चेयर पर बैठकर बाहर निकले. इस दौरान लालू यादव हरी टोपी में नज़र आए। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने  लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए दिखे।

पटना एयरपोर्ट से लेकर 10 सर्कुलर रोड, लालू की पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।

लालू यादव के पटना आने पर राजद कार्यकर्ताओं में एक बार फिर जोश साफ दिखाई दे रहा था। क्यास लगाया जा रहा है कि बिहार में विधानसभा के होने वाले दो सीटों के चुनाव में सभा को लालू यादव संबोधित करेंगे।

फिलहाल लालू यादव के पटना पहुंचने पर एक बार फिर से बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ने वाली है।