मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ हो रही बारिश से खरीफ फसल का भारी नुकसान हुआ है। बाली लगी धान की फसल के गिरने से उत्पादन क्षमता घटने की आशंका किसानों को परेशान करती दिख रही है।
किसानों ने बताया कि तेज हवा व बारिश से धान की बाली में लगे फूल झड़ गये हैं। तना धराशायी हो गये हैं। कहीं-कहीं अधिक बारिश के पानी में गिरी फसल डूब गई है। फूलों के झरने से परागण व निषेचन की क्रिया प्रभावित है, जिस कारण दाने के लगने की सम्भावना समाप्त हो गई है। किसनों ने विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद सिंह की अगुवाई में विधायक मीना कामत को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें फसलक्षति के हिसाब से मुआवजे की मांग की गई है। विधायक ने किसानों की मांग को सही ठहराते हुए कहा कि किसानों की मांग सरकार तक शीघ्रता से पहुंचाई जाएगी।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा व बारिश से हुई खरीफ फसल की क्षति के आकलन की जिम्मेदारी संबंधित कृषि समन्वयकों को दी गई है। इसकी प्रक्रिया की जानकारी किसान सलाहकारों के द्वारा किसानों के दी जाएगी।
इधर खेतों में पानी लगने से रबी फसल के आच्छादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। किसान आलू व दलहन के आच्छादन का मन बना चुके थे। अधिक बारिश से आच्छादन में रूकावट आ गई है।