ओबरा/ बभनडीहा ग्राम पंचायत बभनडीहा से युवा नेता मिनहाज आलम उर्फ डॉक्टर गोल्डन ने अपना नामांकन प्रखंड कार्यालय ओबरा में अपने समर्थकों के साथ धूमधाम से किया ।इस अवसर पर जनता से बात करने पर पता चला कि इस बार बदलाव जरूरी है युवा नेता अगर जीतेंगे तो नई ऊर्जा के साथ ग्राम पंचायत का विकास करेंगे।
मिनहाज आलम से जब बात किया तो उन्होंने बताया कि मैं जनता के कहने पर खड़ा हुआ हूं और अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करूंगा ,एवं समाज के हर छोटे- बड़े वर्ग को साथ में लेकर चलूंगा उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य होगा अपने ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाना। इसके साथ ही उन्होंने तमाम ग्राम पंचायत की जनता को नामांकन में आने के लिए धन्यवाद दिया ।
औरंगाबाद से आर एन न्यूज के लिए मोहम्मद वसीम अकरम की रिपोर्ट