23-10-2021.आज परमपारा जिला के नाहरलागुन, अरुणाचल प्रदेश मे अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैक के चेयरमैन श्री दीपक कुमार गुप्ता के आदेशानुसार वित्तीय साक्षरता के तहत नुक्कड़ नाटक "सोनम की माला'' का शानदार मंचन हुआ।यह नाटक यहां के ग्रामीण बैंक के इतिहास में पहला नाटक है जो जागरूकता अभियान के लिए किया गया। बैंक के विभिन्न योजनाओं पर नाटक क्रेन्दित था।आत्म निर्भर कृर्षी योजना ,आत्म निर्भर बागवानी योजना और साईवर क्राईम पर नाटक विशेष प्रकाश डालता है।
राष्ट्रीय स्तर की नामचीन रंग संस्था "प्रयास" पटना,बिहार की इस प्रस्तुति में बिहार,आसाम और अरूणाचल प्रदेश के कलाकारो ने भाग लिया। प्रसिद्ध रंगकर्मी मिथिलेश सिंह के लेखन-निर्देशन में नाटक का डिजाईन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सुख बहादुर ने तैयार किया है।नाटक की नायिका सोनम की भुमिका आसाम की मशहूर रंग अभिनेत्री सुश्री पंखी कश्यप ने निभाई तो मैनेजर की भुमिका बिहार के उभरता रंग अभिनेता अभिषेक मल्लिक ने।जिंटी नाथ,आरती नोमदेर,रीना कांगो, जौन डेका, ज्योतिर्मय भुंईया ने अपनी-अपनी भूमिका बखुबी निभाया।
इस नाटक को देखने के लिए दर्शकों की हुजुम उमड़ पड़ी।यह जाकारी रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह ने दी।