रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ शुक्रवार को स्थानीय बाजार स्थित पानी टँकी से कुछ दूरी पर बाइक की टक्कर से एक साइकिल सवार छात्रा गम्भीर रूप से घ्यल हो गई।
जानकारी के अनुसार छोटकी पैपुरा गांव निवासी कृष्णा पंडित के 14 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी शुक्रवार को पालीगंज स्थित निजी कोचिंग सेंटर से पढ़कर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी। उसी दौरान स्थानीय बाजार स्थित पानी टँकी से कुछ दूरी पर उसे एक बाइक सवार टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में शिल्पी सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल शिल्पी की इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।
वही दुसरी ओर पालीगंज/ थाना क्षेत्र के डीहपाली गांव के पास शुक्रवार को सड़क पर गिरकर एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घ्यल हो गया।
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगवा गांव निवासी अवधेश कुमार के 21 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार बाइक पर सवार होकर पालीगंज की ओर जा रहा था। उसी दौरान उसका बाइक डीहपाली गांव के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार लवकुश कुमार सड़क पर गिरकर गम्भीर रुओ से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अनुमंडल अस्पताल पालीगंज लाया गया। जहां घायल लवकुश का इलाज कराया गया।