Header Ads Widget

चित्रकूट के बाबा हरिओम ने राजस्थान के पहलवान हलचल को हराया



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के परसाही गांव में सात दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन चित्रकूट के बाबा हरिओम ने राजस्थान के हलचल पहलवान को हराया। प्रथम दिन इन दोनों की कुश्ती अनिर्णीत रह गई थी। इसके अतिरिक्त अन्य 14 पहलवानों ने कुश्ती ली।

प्रतियोगिता में शामिल चित्रकूट के बाबा हरिओम दास ने दर्शकों की तालियां बटोरी। उनकी कुश्ती राजस्थान के पहलवान हलचल व मध्यप्रदेश के कालाचीता से हुई। लौकही के शंभू व जोधपुर के मोनू,लौकही के दीपेन्द्र व मध्यप्रदेश के भीम, नेपाल के पारस थापा व लखनऊ के राधे, बक्सर के पाल व कानपुर के गुड्डू, नेपाल के वसन्त थापा व राजस्थान के हलचल, नेपाल के हरिहर थापा व राजस्थान के लल्ला के बीच कुश्ती हुई। कुछ अन्य पहलवानों ने भी भाग लिया। 



दूसरे दिन बाबा हरिओम दास ने दंगल पर अपना दबदबा बनाया। कुश्ती देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील सिंह, सचिव अरुण कुमार यादव व कोषाध्यक्ष रामभरोस सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इसबार भी अन्तर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता चल रही है।

     मौके पर निवर्तमान मुखिया सत्यदेव सिंह, रामखेलावन सिंह सज्जन सहनी, दिलीप सिंह समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।