मधुबनी - बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जशो गांव में एक व्यक्ति के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर जशो गांव निवासी फेकू दास ने लिखित आवेदन देकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिसमें बताया गया है कि विगत 1सितंबर दिन के करीब 11बजे शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति दरवाजे पर आया और हंगामा करने लगा।
बताया गया कि फेकू दास के द्वारा विरोध करने पर शराबी गाली गलौज करना शुरू कर दिया।जिसकी सूचना बासोपट्टी थाना को दिया गया।सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। जिसके बाद फेकू दास ने लिखित आवेदन के साथ शराबी को पुलिस के हवाले कर दिया।पियक्कड़ की पहचान फेकू दास के पड़ोसी ललन चौपाल के रूप में बताया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभयुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।