मधुबनी - लदनियांलदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
बाबूवरही विधानसभा की जदयू विधायक मीना कामत ने पिपराही गांव में भारत ईंट उद्योग का उद्घाटन शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि थर्मल पावर से निकलने वाले कचरों से बननेवाली सिमेंट की ईंट काफी सुंदर, टिकाऊ व सस्ती होती है। जिप सदस्य रामाशीष पासवान ने कहा कि वर्तमान समय मे ग्लोवल वर्मिंग के चलते दुनिया प्रदूषण की चपेट में है। मिट्टी से बननेवाली ईंटों को पकाने में जो ईंधन खपत होता है, उससे काफी धुंआ निकलता है, जो वातावरण को तेजी से प्रदूषित करता है। लेकिन इस तकनीक से बनी ईंटो में प्रदूषण नगण्य होता है। मिट्टी से बनी ईंट की अपेक्षा सिमेंट से बनने वाली ईंट मजबूत होती है। मुखिया दिलीप यादव ने कहा कि कम वजनी वाली यह ईंट मिट्टी की ईंट से मजबूत व टिकाऊ होती है। आने वाले समय में सभी सरकारी योजनाओ में इसी ईंट का उपयोग होना है। व्यवहार न्यायालय मधुबनी के अधिवक्ता आशुतोष मिश्र ने कहा कि सीमेंट निर्मित ईंट समय की मांग है। लौकहा बैंक के शाखा प्रबंधक सिंटू कुमार ने कहा कि ऐसे उद्योग से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होता है। बिहार से पलायन रोकने में ऐसे उद्योग की स्थापना सहायक होगी। विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने उद्योग की स्थापना की सराहना की। मौके पर मंजू देवी, मुखिया दिलीप यादव, ग्राम कहचरी परामर्श समिति के अध्यक्ष शिव नारायण यादव, सजद के जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सरोज यादव , राजद के प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, चन्द्रभूषण राय, रामदेव महतो, सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र यादव, अशोक सेन , अरुण सिंह , रामबाबू राय, नूरेन आलम, राघवेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.