Header Ads Widget

इस्माइलपुर अंचल कार्यालय के परिसर में घुसा बाढ का पानी, तटबंध पर कई जगह दवाब



प्रतिनिधि गोपालपुर - गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण मंगलवार को इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर, इस्माइलपुर हाट में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के दो वार्ड को छोड़ कर सभी वार्डों में पानी फैल गया है तो दूसरी तरफ 519 सीट, चौधरी बासा, गरैया बासा, बिनोवा, बंसगढ़ा, कटकिन्ना गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. इस्माइलपुर स्लूईस गेट सहित तटबंध पर पानी का पूरा दवाब बना हुआ है. जलस्तर के बढने पर स्थिति और ज्यादा काफी गंभीर हो सकती है. जिला पार्षद विपिन मंडल ने डीएम को लिखित आवेदन देकर तटबंध को सुरक्षित रखने हेतु हर संभव व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.