Header Ads Widget

इस्माइलपुर जाह्नवी चौक तटबंध पर दो जगहों पर स्थिति नाजुक, इस्माइलपुर के पांच पंचायतों पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा


नवगछिया - इस्माइलपुर से जाह्नवी चौक तक नवनिर्मित तटबंध के जहजवा धार और डोमसी धार के पास बने अर्द्धनिर्मित सुल्इस गेट के पास मंगलवार को भी गंगा नदी के जल स्तर का अत्यधिक दबाव है. दोनों जगहों पर स्थिति नाजुक है. जिससे इस्माइलपुर प्रखंड के पांच पंचायत और नवगछिया प्रखंड के दो पंचायतों के निचले इलाके पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जलसंसाधन विभाग द्वारा दोनों जगहों पर बचाव कार्य जारी रखा गया है. फिलहाल दोनों जगहों पर बांध को सील कर दिया गया है जिससे पानी का बहाव आवासीय क्षेत्रों की तरफ नहीं हो रहा है. गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि जल स्तर में अगर वृद्धि होती रही और मूसलाधार वर्षा हुई तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. गुलशन कुमार ने मंगलवार को दोनों जगहों का स्थलीय जायजा लिया है. इधर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और दोनों जगहों पर दिन रात नजर रखा जा रहा है.