न्यूज़ डेस्क। ये घटना मुज़फ़रपुर काटी ION Digital Zone IDZ कटनी, मुजफ्फरपुर की है , जहां सेंटर पर ना तो कोई प्रशासन था और न ही कोई पुलिस थी। हमलोगों की पहली पाली में परीक्षा थी जबकि हम परीक्षा शुरू होने से पहले सेंटर पर पहुंच गए थे। आप वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को देख सकते हैं विद्यार्थी दूर दूर से एग्जाम देने जाता है और उसे परीक्षा नही देने दिया जाता है ।हमलोग मुज़फ़रपुर DM, SP ,Town DSP को भी फोन किये थे, लेकिन उन्होंने कोई जबाब नही दिए ।हमलोग के पास Identity proof था इसके बाद भी हमलोगों को प्रवेश नही करने दिया गया, और सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा छात्रों को मारा- पीटा गया ,गर्ल्स लोगो को भी मारने की बात सेंटर वाले कह रहे थे लेकिन सभी को गाली ,गलौज ,admit कार्ड छिन कर फाड़ दिया गया है। ये सेंटर दो ,दो लाख में मैनेज किया था लगभग 100 छात्रो को जाने से मना किया गया है आप इस वीडियो को देख सकते है किस तरह मारा जा रहा है।