Header Ads Widget

लदनियां के डुमरियाही गांव में घर गिरने से सात लोग हुए जख्मी



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पिपराही पंचायत के डुमरियाही गांव में घर गिरने से सात लोग जख्मी हो गये। घायलों में लखन यादव परिवार की उर्मिला देवी, नीलम देवी, पूनम कुमारी सोनी कुमारी, अनुज कुमार, आयुष कुमार व नीतीश कुमार शामिल हैं। इन सभी का इलाज पिपराही समेत अन्य जगहों पर चल रहा है। मौके पर पहुंचे मुखिया दिलीप यादव के अनुसार इसी गांव के विनोद यादव व राजकुमार यादव के भी घर गिर गये हैं। इसकी जानकारी प्रभावितों ने सीओ निशीथ नंदन को दी है।