Header Ads Widget

अवैध शराब को लेकर चिंतामन चक गांव में चलाया गया छापेमारी अभियान


सुनील कुमार कि रिपोर्ट शेखपुरा

मंगलवार की देर शाम थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चिंतामन चक गांव में अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम कई घंटे तक वधार तथा कई घरों में अवैध शराब और अवैध शराब माफिया को लेकर छापेमारी किए. वही कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद ही नहीं हो पाई .जिससे पुनः पुलिस को वापस लौटना पड़ा.