Header Ads Widget

इस्माइलपुर जाह्नवी चौक नवनिर्मित बांध के जहजवा धार के पास शुरू हुआ रिसाव, बचाव कार्य शुरू - स्थिति नाजुक, इस्माइलपुर प्रखंड के पांच पंचायतों पर मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा




नवगछिया प्रतिनिधि - जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बने नवनिर्मित तटबंध से गंगा नदी के पानी का रिसाव आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ शनिवार को शुरू हो गया है. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करवाया. विभाग द्वारा तटबंध को पुनः सील करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि स्थिति गंभीर है, क्योंकि गंगा का जलस्तर अपने परवान पर है और तटबंध के लीक हो जाने के बाद बहाव काफी तेज है. 



जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर दोपहर बाद तक कैम्प कर रहे थे जबकि स्थल पर 24 घटें बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पहुंचे इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि अगर यह बांध टूटता है तो इस्माइलपुर प्रखंड के पांच पंचायत सहित नवगछिया के भी कुछ सीमावर्ती पंचायतों जगतपुर, खगड़ा गांव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाएगा. गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने भी स्थलीय जायजा लिया है. इधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि बचाव कार्य शुरू किया गया है. उम्मीद है स्थिति को नियंत्रित कर लिया जाएगा.

उधर कोसी के जल स्तर में भी वृद्धि होने के साथ ही मंदरौनी पंचयात की बड़ी आबादी बाढ़ प्रभावित

रंगरा में कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही रंगरा के मंदरौनी पंचयात की बड़ी आबादी बाढ़ प्रभावित हो गयी है. पंचायत के मुखिया अजित कुमार उर्फ मुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के नासी टोला, गोढ़ीयारी टोला, ठाकुर टोला, पुवारी टोला, पछियारी टोला के लोग पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. करीब आठ सौ परिवार बाढ़ प्रभावित हैं. इधर रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने शनिवार को पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है. 


पंचायत के मुखिया अजीत कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि पिछले 13 दिनों से पंचायत के लोगों के बाढ़ प्रभावित होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का राहत कार्य नहीं चलाया गया है. बाढ़ से प्रभावित नूनू सिंह, पिंकू सिंह, बाना सिंह, रविकांत सिंह, देवेन्द्र सिंह, रत्न कुमार सिंह, जगत मंडल, भगत मंडल, वकील मंडल, डोमी मंडल समेत अन्य ने कहा कि उनलोगों को पेज जल, शौचालय की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ भोजन का इंतजाम करना उनलोगों के लिये बड़ी समस्या है. वर्षा होने पर उनलोगों को सर छुपाने के लिये जगह भी नहीं मिल पा रहा है. पंचायत के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द राहत कार्य चलाने की मांग की है. रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने कहा कि पंचायत की स्थिति का जायजा लेकर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. दिशा निर्देश आने पर बचाव कार्य शुरू किया जाएगा.



मैदानी क्षेत्रों तेजी से फैल रहा है बाढ़ का पानी

बांध से रिसाव शुरू हो जाने के बाद खेतों और मैदानी भागों में तेजी से गंगा का पानी फैल रहा है. जानकारी देते हुए छोटी परवत्ता के प्रभात ने कहा कि अगर तटबंध से इतना भी रिसाव जारी रहा तो पांच से दस दिनों में इस्माइलपुर प्रखंड सहित जगतपुर और खगड़ा पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाएगा.