Header Ads Widget

धुमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय जन लोक पार्टी का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन,अपने पूर्वजों के जीवनों को प्रॆरणा और पुनः जिंदा करने का लिया गया संकल्प ।

 


राष्ट्रीय जन लोक पार्टी सत्य ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कर अपने पूर्वजों के जीवनों को प्रॆरणा और पुनः जिंदा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने राष्ट्रीय भक्ति का गुणगान गया, साथ ही महिलाओं का सम्मान और अपने पूर्वजों जो भुला दिया गया है उसे पुनः जिंदा करने का संकल्प दिलाया।पार्टी में महिला प्रकोष्ठ के निधि सिंह ने महिलाओं में जागरूक करने का आह्वान किया।

साथ ही निधि सिंह प्रदेश महिला अध्यक्ष ने महिलाओं को जागृत और पूर्वज के सिद्धांतों पर चलने और याद को जिंदा रखने की सलाह दी।

सम्मेलन को कामयाब करने में बिहार प्रदेश आईटी सेल के सदस्य विशाल रंजन रूपस महाजी निवासी सुदामा सिंह एवं बाढ़ अगवानपुर निवासी मुनचुन सिंह आदि ने अपनी सहभागिता निभाई