सुनील कुमार कि रिपोर्ट शेखपुरा
पाँलीवुड सिनेमा के संपादक संजय कुमार के बतौर कार्यकारी निर्माता इस माह के 22 अगस्त से फिल्म मोहब्बत रंग लाएगी करने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में की जाएगी और इस शूटिंग के सेट पर भोजपुरी कई लोकप्रिय और चर्चित कलाकार जुटेंगे पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पाँलीवुड सिनेमा के संपादक संजय कुमार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हैं. इस फिल्म के प्रमुख कलाकार सूरज सम्राट, काजल यादव, संजय पांडे, आनंद मोहन, अयाज खान,के के गोस्वामी, साहब लालधारी ,खुशबू विश्वकर्मा अनीता सहगल, करिश्मा विश्वकर्मा तथा शेखपुरा जिले के उभरता कलाकार सुनील कुमार व अन्य है जबकि अनन्या चरित्र के किरदारों का चयन जारी है.
फिल्म की कहानी पारिवारिक व मनोरंजक है. जिसमें उत्तर प्रदेश के सुंदर व भव्य लोकेशन को फिल्माया जाएगा .क्योंकि सोनभद्र उत्तर प्रदेश के बेहद ही खूबसूरत वह मनोरम स्थल है.जिसकी वजह से यह फिल्म की टीम ने यहां शूटिंग करने का मन बनाया. इस फिल्म के निर्देशक चंदन कश्यप, लेखक रामचंद्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक व अभिषेक चौधरी ,फाइटर मास्टर मनसूर अली, मीडिया पार्टनर पाँलीवुड सिनेमा व पी आर ओ रामचंद्र यादव और कुमार यूडी है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.