मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में विद्यालय के संचालक राजेश कुमार द्वारा समयपूर्व ध्वजारोहण करने का मामला शांत होने का नाम नहीं लेता है। लोगों की तरफ से उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग जोर पकड़ चुकी है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने संचालक श्री कुमार व वार्डन पूनम कुमारी को स्पस्टीकरण पूछा है। स्पष्टीकरण के अनुसार समय से पहले ध्वजारोहण कर इन्होंने मनमानेपन व स्वेच्छाचारिता का जो परिचय स्वतंत्रता दिवस पर दिया, खेदजनक है। पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार परामर्श दात्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में 4 अगस्त 21 को एक बैठक हुई, जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया। इस हिसाब से उक्त विद्यालय में 10 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी जानी थी।
विद्यालय के संचालक व स्थानीय कन्या मवि के प्रभारी एचएम राजेश कुमार ने निर्धारित समय की अनदेखी कर आधा घण्टा पहले 9 बजकर 35 मिनट पर विद्यालय के वार्डेन पूनम कुमारी सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर लिया।
विदित हो कि उक्त विद्यालय में 15 अगस्त व 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण के समय बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति भाग लेते रहे हैं। परम्परागत तरीके से निर्धारित समय की अवहेलना की सूचना सर्वप्रथम बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद ने बीडीओ को मोबाइल पर दी।
लोगों के अनुसार संचालक श्री कुमार को जब से इस आवासीय विद्यालय का संचालक बनाया गया, तब से विद्यालय का कई प्रकार से नुकसान हुआ है। इस विद्यालय परिसर में इससे पूर्व ध्वजारोहण के समय तिरंगे का उल्टा होना, तिरंगे से लगी रस्सी का टूट जाना, छात्राओं की मांग पूरी नहीं करना, संचालक के खिलाफ छात्राओं का आवाज उठाना आदि बातें लोगों के दिमाग से हटी नहीं थी, तबतक पुनः दूसरी वारदात हो गई, जो फिलहाल चर्चा में है।