Header Ads Widget

पालीगंज आजादी के 74 वर्ष बाद भी काढे कुढा ग्रामीणों को नही मिल सकी पक्की सड़क



रिपोर्ट- नितीश कुमार

जिला - पटना

पटना। पालीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटका पैगम्बरपुर पंचायत स्थित काढे कुढा गांव में आजादी के 74 वर्ष बाद भी आजतक सड़क का पक्कीकरण नहीं किया गया। इस गाँव मे बारिश के मौसम मे हर वर्ष बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है। इस गाँव का संपर्क अन्य गावों से कट जाता है। जिस वजह से यह गांव विकास से आज भी महरुम है।

यहां के ग्रामीण युवा नेता ईनद्रजीत कुशवाहा ,पप्पू वर्मा, बालजीत कुमार बिक्की कुमार नितीश वर्मा आदि लोगों का कहना है, कि, बाढ़ का पानी गांव मे प्रवेश करने से कच्ची सड़क जहां तहां कट जाती है और गांव के लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ हीं उनकी परेशानी तब और बढ़ जाती है जब किसी ग्रामीण की तबीयत आचानक गंभीर रूप से बिगड़ जाए और उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी वाहन उनके घरों तक नहीं पहुंच पाती है।

बताते चलें कि पढ़ाई करने वाले बच्चे भी बाढ़ के समय में स्कूली शिक्षा से पुरी तरह से वंचित हो जाते है। ग्रमीण महिलाएं तो जरुरी कार्य के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कई बार अपनी इन समस्याओं से अवगत करवाया है। लेकिन आज तक इस गांव को विकास से कोसों दूर रखा गया है। लोगों की मांग है, की इस गांव को भी पक्की सड़क, नाली, पुल, पुलिया, निर्माण करने की मांग जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से करते हैं।