04/08, 9:24 pm Krishna Official:
नवगछिया - नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नयाटोला के रविन्द्र चौधरी को एक लोडेड देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह नवगछिया और बिहपुर थानों के कुल तीन मामलों में आरोपी है.
ट्रक से बरामद हुआ 967.300 किलो गांजा, दो गिरफ्तार लोगों को भेजा जेल
नवगछिया पुलिस जिला पुलिस और उत्पाद विभाग भागलपुर की टीम पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में गांजा बरामदगी मामले में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के थाना लिलुवा चमरैल दक्षिण पाड़ा निवासी शांति कुमार पाल और समस्तीपुर जिला के थाना-विथान ग्राम तेलनी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर महदतपुर टोल प्लाजा के पास डब्लूबी 0-89-3070 नंबर की ट्रक से 967.300 किलो गांजा बरामद किया गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 मोबाईल, 11200 रूपया भी बरामद किया गया है. मामले की जानकारी नवगछिया एसपी के हवाले से दी गयी है.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.