मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बाजार में एक स्पेयर पार्ट्स के दुकान में चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि मानापट्टी गांव निवासी दुकानदार सुरेश कुमार यादव के दुकान में बुधवार की देर शाम वे अपना दुकान बंद कर घर चला गया। अगले सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान के उपर से एक एस्बेस्टस हटा हुआ था। वहीं एक बाइक का टायर भी खोल लिया गया था। उसके बाद जब दुकान का सामान चेक किया तो बाइक का चेनकीट, बैटरी,रिंग पिस्टन, बैरिंग, मोबिल, टायर समेत अन्य कई समान की चोरी हो चुकी थी।दुकानदार ने बताया कि करीब 80 हजार रूपए की सम्पत्ति की चोरी हो गई है।कहा कि एक साल के भीतर तीसरी बार मेरे दुकान में चोरी हुई है।
इससे पहले पिछले वर्ष भी दो बार चोरी हो चुका है। इधर चोरी की घटना को लेकर बासोपट्टी बाजार के व्यवसायी में भय व्याप्त है।इस बावत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।