नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा मिशन संजीवनी के नगर सह मंत्री शिवम झा के नेतृत्व में नवगछिया के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में एवं विभिन्न गांवों में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कोचिंग संस्थानों के साथ - साथ एसपी आवास , एसडीपीओ आवास, थाना परिसर सहित विभिन्न गांवों में पौधारोपण किया गया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा आज के परिवेश में जिस प्रकार से पर्यावरण दूषित हो गया है कि अब समाज के लोगों को पर्यावरण की चिंता और सुरक्षा करने की आवश्यकता है, इस दिशा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा लिया गया अभियान मिशन संजीवनी बहुत ही सराहनीय कदम है. वहीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अभाविप के छात्र छात्राओं के द्वारा नवगछिया अनुमंडल में हजारों पौधे लगाने का एवं इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है यह वास्तव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने बताया कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पहचान एक जिम्मेदार छात्र संगठन के रूप में बनाई है, इस नाते से एवं एक नागरिक होने के नाते से भी यह हम सबों की जिम्मेदारी है. हम सभी ने मिशन संजीवनी इस संकल्प के साथ शुरू किया है कि हम पर्यावरण संरक्षण हेतु कुछ योगदान कर सकें, जिसके तहत हमने मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, सहित कई शिक्षण संस्थानों एवं गांवों में पौधारोपण कर चुके हैं. मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष भरत भूषण ,अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा,नगर सह मंत्री शिवम झा, ब्यूटी कुमारी, राहुल राज, स्वीटी प्रिया, कृष्ण कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- _गया जी
- _पटना
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर
- Video

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.