मधुबनी - हरलाखी से रौशन की रिपोर्ट।
प्रखंड क्षेत्र के पिपरौन गांव से फांसी का फंदा से लटक कर आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है।हालाकि इस घटना की जानकारी हरलाखी थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।मृतिका की पहचान पीपरौन गांव निवासी अभय कुमार की पत्नी करीब 27 वर्षीय निभा कुमारी के रूप में बताया गया है।स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पति के साथ फोन पर बराबर झगड़ा होने के कारण मृतिका ने अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।हालाकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेमलाल पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।