Header Ads Widget

स्कॉर्पियो और हाईवा की टक्कर में चार घायल


नवगछिया - नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 के नवगछिया जीरोमाइल चौक पर रविवार की शाम स्कॉर्पियो और हाईवा गाड़ी में जोरदार टक्कर में हो गया. चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चपहरी गांव निवासी के इमतियाज आलम (19), मो समीर 25, मो कमर (38), मो रियाजूद्धीन (35), मो जुल्फकार घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायल मो इमतियाज ने बताया कि वे लोग परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव बारात आए हुए थे. वापस घर पूर्णियां जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के चपहरी गांव जा रहा था. इसी क्रम में नवगछिया जीरोमाइल चौक पर स्कॉर्पियो और हाइवा में टक्कर हो जाने के बाद वाहन में बैठे चार लोग घायल हो गए. इधर नवगछिया पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों से पूछताछ की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.