मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के गजहरा गांव के युवकों ने एमएसयू के नेतृत्व में स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की मांग से संबंधित एक पत्र जल संसाधन मंत्री संजय झा को दिया था। मंत्री श्री झा ने इसकी जरूरत महसूसते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है। पत्र की प्रतिलिपि गजहरा के सुधिजनों को भी प्रेषित की गई है। ग्रामीणों ने सीओ निशीथ नंदन को भी एक आवेदन दिया था। आवेदन के अनुसार कोरोना महामारी से प्रभावित रहे इस गांव को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया गया था। बावजूद इसके यहां स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। दूसरी लहर में यहां के लोगों ने भगवान पर भरोसा तथा घरेलू उपचार की बदौलत कोरोना से किसी तरह मुक्ति पाई थी। किसी प्रकार की सरकारी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली थी। संभावित तीसरी लहर से भयभीत लोगों ने स्वास्थ्य केन्द्र की जरूरत महसूसते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास पाठक की अगुवाई में मंत्री श्री झा को आवेदन दिया था। इस आवेदन के विषय की गंभीरता से स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मंत्री श्री झा ने अवगत कराया है। विदित हो कि महामहोपाध्याय उमेश मिश्र सरीखे अन्य विद्वानों की जन्मधरती गजहरा में अभी तक एक उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना नहीं हो सकी है, जो खेदजनक है। मुहिम में प्रखण्ड प्रवक्ता रुपेश कुमारझा, आशुतोष झा, पप्पू झा, जयद्रथ झा, दिगीश मिश्रा, सौरभ झा, भोगेन्द्र पासवान, अमित मंडल, रमेश पासवान समेत गजहरा पंचायत के आमजन भी शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.