बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी अररिया पहुंचे। त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधी सम्मेलन में किए शिरकत, बिहार के सीमांचल जिला अररिया में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी तेरापंथ भवन सभा भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे।मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है।बाढ़ और कोरोना दोनों की स्थिति से निपटना भी है,सरकार पुरी तरह से चुनाव कराने पर तैयार हैं। राज्य निर्वाचन आयोग जब चुनाव कराने की घोषणा करेंगे हम चुनाव कराने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि पूर्व की तरह ही पंचायत चुनाव होगा,इसमें किसी भी तरह की फैर बदल नही होगी। दो बच्चे से अधिक बच्चे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में पहले की तरह ही चुनाव होगा,आगे जनसंख्या पर विचार होगी।पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार ने तेरापंथ भवन अररिया में पंचायत जनप्रतिनिधियों की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।मिली जानकारी के अनुसार एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह बिहार विधान परिषद के उपमुख्य सचेतक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने पंचायत प्रतिनिधि की बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री को आमंत्रित किया था। जिसमें पूर्णिया,अररिया और किशनगंज जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई थी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.