रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
बिहार पटना पालीगंज डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस एवं खाधान्न के मूल्य में हो रहे बेतहाशा वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा घोषित दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन की कड़ी में आज पालीगंज कार्यालय के समीप चनंढोस मोड़ पालीगंज पर नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमलोगों का जत्था पालीगंज में एकत्रित हुआ कार्यकर्ता अपने अपने महंगाई विरोधी नारे वाले पोस्टर लिए हुए थे।
कार्यकर्ताओं का जत्था जुलूस की शक्ल में पालीगंज बाजार के चंढोस मोड़ जहां यह जुलूस प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन पालीगंज राजद अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने किया। मौके पर पहुंचे जिला परिषद अरबिंद कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने नीतिगत निर्णय लेने में भी स्वतंत्र नहीं रह गई है पूंजी पतियों के इशारों पर मुनाफे वाली कंपनियों को भी औने पौने दामों पर बेचा जा रहा है जिसकी परिणीति दिन प्रतिदिन उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि के रूप में सामने है सरकार की नीतियों से बेरोजगारी बढ़ी है जिससे युवाओं में घोर निराशा है।
सरकार खाद्य पदार्थों के मूल्य में कमी को लेकर अगर उपाय नहीं करती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन राष्ट्रीय जनता दल करेगी।इस मौके पर नवल यादव फुदन यादव आनंद राज आनंद भजनलाल यादव कमलेश पासवान मनोज यादव एस चंदन शर्मा अनीश कुशवाहा विजय यादव अवधेश यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.