मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लक्ष्मी की आराधना से महान है, सरस्वती की साधना। सरस्वती के साथ आना लक्ष्मी की मजबूरी होती है; क्योंंकि सरस्वती बड़ी बहन जो है। इसी सात्विक सोच को अवलंब बनाकर पद्मा लदनियां निवासी भारत भूषण मिश्रा ने सरस्वती साधक के तौर पर अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए एमआईटी मुजफ्फरपुर से सिविल अभियंत्रण में स्नातक किया। एनआईटी पटना से एमटेक व पीएचडी की पढ़ाई की। इसी पढ़ाई व लगन की बदौलत बिहार लोक सेवा आयोग के निकले अंतिम परीक्षा- परिणाम में सफलता पाई है। सहायक अभियंता के रूप में उन्होंने 125वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इससे पहले मिली सफलता के आधार पर सम्प्रति वह भारतीय रेलवे में कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय हमेशा अपने माता-पिता के आशीर्वाद, साथियों के सहयोग व गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। अधिवक्ता हृदयकांत मिश्रा, शशिवोध मिश्रा समेत सैकड़ों लोगों ने उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।