अररिया- son of simanchal Gyan Mishra
फारबिसगंज अररिया:- देह व्यपार में संलिप्त पांच युवतियों में से फारबिसगंज पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद देर रात दो युवतियों को रात के अंधेरे में छोड़ जाने का आरोप लगाते हुए केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाली रेडलाइट एरिया की फातिमा ने एक वायरल किया है। जिसमें फातिमा ने फारबिसगंज पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि कई दिनों मसक्कत के बाद कई जगह डीआईजी, एसपी अररिया, एसडीपीओ फारबिसगंज, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों सूचना पर सोमवार को पुलिस के सहयोग से रेडलाइट एरिया में छापेमारी की गई जहाँ पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों देह व्यापार में संलिप्त तीन युवतियो को युवको के साथ हिरासत में लिया गया।
आखिर क्या कारण था जो पुलिस ने रात के अंधेरे में उक्त दोनों युवती को छोड़ दिया जबकि पुलिस द्वारा उसे नही छोड़ना था। वायरल वीडियो में फातिमा ने पुलिस पर सेटिंग के तहत चार पहिया वाहन से आये कुछ लोगॉ को दोनों युवती को साथ भेज दिया जबकि वे लोग कौन थे उसकी पहचान क्या थी ये भी नही जाना। फातिमा ने वायरल वीडियो में कहा कि जिस युवतियों को रेडलाइट एरिया से रंगे हाथ पकड़ा गया था कि उसे उस धंधे से निकाला जाए पुलिस ने पुनः उस युवती को उसी जगह उन लोगों के साथ भेज दिया। वायरल वीडियो में फातिमा ने सीधे तोड़ पर पुलिस पर आरोप लगाकर लोगों से राय मांगी की क्या करे ऐसे पुलिस के साथ।
बतादें की सोमवार को फारबिसगंज पुलिस ने शहर के सदर रोड़ स्थित आलिशा रेस्ट हाउस में छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में रेस्ट हाउस के कमरे से दो युवक एवं दो युवती के साथ रेस्ट हाउस संचालक को हिरासत में लिया था। वही पुनः सूचना पर रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर वहाँ से तीन युवती सहित युवकों को भी हिरासत में लिया था। जिसको लेकर आदर्श थानां में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने एक प्रेस वार्ता किया जिसमें उन्होंने हिरासत में लिए यवक एवं युवतियो को आपत्तिजनक अवस्था में हिरासत में लेने की बात कही।
इधर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि शहर के आलिशा रेस्ट हाउस एवं रेडलाइट एरिया से आपत्तिजनक अवस्था में युवक युवतियों को पुलिस हिरासत थानां लाया गया। जहाँ प्रेसवार्ता कर जानकारी दी जा चुकी है। अगर किसी युवती को पुलिस छोड़ती है तो उसकी कोई वजह होगी और पुलिस किसी को छोड़ने से पहले उसकी सारी जानकारी एवं लिखित कागजात बनाती है। जिसके आधार पर ही छोड़ती है।
वही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि दोनों युवती नाबालिग थी। उसके परिजन आधार कार्ड लेकर आये थे और विस्तृत जानकारी दिया जिसके तहत दोंनो को छोड़े जाने की बात कही।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.