नवगछिया प्रतिनिधि - नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने पर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और सभी कंटेनमेंट जोन में नोडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक, गोपालपुर राजपूत टोला, तीनटेंगा करारी, पचगछिया, करचीरा नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर 4 जगहों पर, नवगछिया में नवगछिया नगर परिषद बाजार क्षेत्र, इस्माइलपुर में जफरुदास टोला वार्ड नंबर 11, जय मंगल टोला, रंगरा चौक प्रखंड के भगवती टोला वार्ड नंबर 9, रंगरा बाजार के पूरब टोला में लाल देव ठाकुर के दुकान के पास, रंगरा बाजार के पश्चिम कौशल जैसवाल के आटा चक्की मिल के पास, कुमारपुर वार्ड नंबर 4, भवानीपुर वार्ड नंबर 3, रंगरा गांव के वार्ड नंबर 8, बिहपुर में रेलवे स्टेशन के सामने ड्रॉप गेट पर, पीएचइडी ऑफिस के पास ड्रॉप गेट के पास, खरीक प्रखंड के गोद खरीक वार्ड नंबर 12 को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने नोडल पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए नवगछिया पुलिस ने किया मार्च
बुधवार से प्रभावी लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए नवगछिया पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न गांव में जाकर मार्च किया है. दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को लॉकडाउन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने मार्च किया है. जानकारी मिली है कि पुलिस की टीम ने नवगछिया बाजार, रंगरा बाजार, गोपालपुर, सुंगठिया, पकड़ा, तेतरी, खरीक समेत अन्य क्षेत्रों में भी मार्च किया है. पुलिस के मार्च में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पदाधिकारियों और पुलिस बलों की मौजूदगी देखी गई.