Header Ads Widget

पालीगंज प्रखंड के दहिया गाँव में मुखिया और वार्ड सदस्य द्वारा किया गया मास्क वितरण ।


रिपोर्ट_______नितीश कुमार

जिला ----------पटना


पटना: पालीगंज प्रखंड के दहिया पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य के नेतृत्व सें अपने पंचायत में कोरोना वायरस के रोक थाम के लिए मास्क का वितरण किया जा रहा है,। पालीगंज प्रखण्ड के दहिया पंचायत के वार्ड नंबर 【6】 के सभी घरों में शनिवार के दिन वार्ड सदस्य कांन्ति देवी और वार्ड सचिव मुन्ना शर्मा नें सभी घरों मे छह :छह मास्क का वितरण किया। वार्ड सदस्य कांन्ति देवी ने कहा कि वार्ड नम्बर【 6】 की सम्मानित जनता की सुरक्षा के साथ विकास करना मेरा प्रथम लक्ष्य है ।

 वार्ड सचिव मुन्ना शर्मा ने ग्रामीणों से मुंह पर मास्क लगाने और लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील किया। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड के अधिकांश पंचायत में मास्क का वितरण हुआ है । एवं गाँव का सेन्टाईज भी किया गया है, लेकिन अभी तक दहिया पंचायत मे सेन्टाईज का काम नही किया गया है।