Header Ads Widget

नवगछिया नया टोला मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी


नवगछिया - नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 नया टोला टीचर्स कॉलोनी हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों बुधवार देर रात अष्ट धातु के बने तीन मूर्ति की चोरी कर ली है. चोरी गयी मूर्ति में भगवान शिव का दो शिवलिंग माता पार्वती की एक मूर्ति है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रामनवमी पर दिन में पूजा-अर्चना हुई थी और संध्या में मोहल्ले के लोगों ने ही सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की थी. संध्या आरती के बाद लोग अपने अपने घर चले गए. सुबह मंदिर से तीन मूर्ति गायब हो गए थे. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.