Header Ads Widget

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती



नव : रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रंगरा के प्रांगण में सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान के नेतृत्व में  संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. मौजूद लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूलमाला चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश ने की जबकि सभा का संचालन विभाष चंद्र विभूति ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति प्रोफेसर सियाशरण पौद्दार मौजूद थे. इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर सिया शरण पौद्दार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे सफल व लोकप्रिय लोकतंत्र की संविधान की रचना की. सेवानिवृत प्राचार्य अवधेश पासवान ने  उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने ज्ञान एवं व्यक्तित्व से देश व दुनियां को नई दिशा दी. वहीं इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक चन्द्रशेखर सुमन ने कहा कि बाबा साहब के समतामूलक समाज व समाजिक न्याय के कल्पना को अपने जीवन में उतारना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके अलावे सभा में उपस्थित वक्ताओं ने भी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गहरा प्रकाश डाला। इस मौके पर लोजपा नेता सुरेश भगत, शिव शंकर जायसवाल,समाजसेवी अनिता कुमारी, राजकिशोर आर्य, प्रोफेसर अमरेन्द्र कुमार, शिक्षक  कौशल जायसवाल,निरंजन पासवान, श्री किशोर जायसवाल, पंकज पासवान, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.