Header Ads Widget

अभाविप छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगो को किया जागरूक


नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा चैती दुर्गा मंदिर परिसर में कोरोना बचाव हेतु रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया. अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने कहा कि कोरोना जिस गति से बढ़ रहा है कि अस्पतालों में भी जगह नहीं है. ऐसे में जागरूक होकर अपना बचाव ही एक मात्र उपाय रह गया है. किन्तु अभी भी शहर में लोग गैर जवाबदेह हैं. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा ने कहा कि अभाविप एक जागरूक छात्र संगठन होने के नाते पूरे शहर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी। मौके पर अभाविप की नगर छात्रा सह प्रमुख अनुप्रिया, नगर सह मंत्री शिवम झा, कला मंच सह प्रमुख निकिता कुमारी एवं एसएफडी सह प्रमुख अभिषेक कुमार उपस्थित थे.