Header Ads Widget

पटना से सटे पालीगंज थाना के गुल्लीटॉड के पास ट्रेक्टर से दबने से तीन मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत।



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज। पटना से सटे पालीगंज में अहले सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य शख्स भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह हादसा पटना के पालीगंज थाना इलाके में हुआ. गुल्लीटाॅड गांव के पास बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए. जब तक बचाव कार्य शुरू किया गया, तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी.

 इस हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया गया है,और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तीनों मृतक मजदूर पालीगंज के अकुरी गांव निवासी,दीपक कुमार 20 वर्ष पिता बाबूलाल पासवान,सुबोध उम्र 18 वर्ष पासवान पिता रामशरण पासवान,नौनित कुमार 19 वर्ष महेंद्र राम ये सभी ट्रेक्टर से बालू उतारने का काम करते थे।