Header Ads Widget

पकड़ा छात्रा हत्याकांड - दास्तां हो गयी खूनी, सरफिरे आशिक की सनक और मजबूर थी सोनी - चार लड़के पुलिस के रडार पर, एक पुलिस हिरासत में - घटना की तह में एक एमएमएस की बात आ रही है सामने



नवगछिया प्रतिनिधि - पकड़ा की सोनी उर्फ सिट्टू हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने सोनी के टोले के ही पकड़ा की सोनी उर्फ सिट्टू अपने मेहनत और लगन के बलबूते पर बुलंदियों को छूना चाहती थी. घरवालों ने भी अपनी लाडली की प्रतिभा पर भरोसा था, यही कारण था सोनी को घरवालों ने पूरी आजादी दे रखी थी. यहां तक कि अगर रात को दो बजे भी सोनी किसी के फोन पर बुलाने पर घर से सौ मीटर दूर बाहर चली जाय तो उससे कोई सवाल नहीं पूछता था. घरवालों को सोनी पर पूर्ण भरोसा था. पुलिस के 36 घंटे के अनुसंधान में सोनी की हत्या का मामला परत दर परत खुलता जा रहा है.