Header Ads Widget

आरटीपीसीआर जांच कराने वाले सात सौ लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग - लोगों को समझ नहीं आ रहा कि करें क्या



नवगछिया - नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आरटीपीसीआर कराने वाले कुल 700 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सीमित मात्रा में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में कई ऐसे रोगी हैं जिनकी हालत खराब है और वे रिपोर्ट के इंतजार में हैं. दिनों दिन ऐसे लोगों की स्थिति खराब हो रही है. जब ऐसे लोग अपने रिपोर्ट के बारे में अनुमंडल अस्पताल में पता करने जाते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं मिल पाती है. जानकारी मिली है कि पिछले 10 दिनों में किए गए कुल आरटीपीसीआर जांच में 50 फ़ीसदी लोगों की ही रिपोर्ट आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान ने कहा कि उनके पास 17 अप्रैल तक का अपडेट आ गया है लेकिन अभी तक पोर्टल पर 12 और 13 अप्रैल तक का रिपोर्ट है अपडेट किया गया है. जबकि 12:00 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जांच कराने वाले कई ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. जिसके कारण सक्षम लोग निजी जांच घरों की ओर अपना रुख कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आम लोग आरटीपीसीआर करवाना नहीं चाह रहे हैं. ज्यादातर लोग एंटीजन कीट से ही तुरंत रिपोर्ट जानना चाह रहे हैं जो सीमित मात्रा में ही हो रहा है. नवगछिया अस्पताल के प्रबंधक राजू प्रधान ने बताया कि शनिवार तक सिर्फ एंटीजन टेस्ट ही होना है. शुक्रवार को भी एक सौ से अधिक लोगों का एंटीजन टेस्ट ही किया गया है. उन्होंने कहा कि टेस्ट के संदर्भ में रोजाना जिला से उन लोगों को आदेश प्राप्त होता है और उसके आधार पर वे लोग जांच करते हैं.

कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मांग

नवगछिया के बुद्धिजीवियों ने अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर खोलने की मांग की है. नवगछिया के स्थानीय आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सीएनजीएन के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया और ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि नवगछिया में कोविड रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसी स्थिति में गंभीर रोगियों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ही इलाज की सुविधा हो जाय तो यह बेहतर होता. दूसरी तरफ कई संक्रमित ऐसे भी रोगी की है जिनके घरों में कोरेंटिन रहने की व्यवस्था नहीं है. ऐसे रोगी अपने अपने घरों में रहते हैं जिससे परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो जाते हैं. लोगों ने कहा कि 2020 में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गयी थी. मामले पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान ने कहा कि कोविड सेंटर स्थापना के लिये जिले से अतिरिक्त कर्मियों की मांग की है और आदेश भी मांगा गया है. आदेश मिलते ही सेंटर की स्थापना कर दी जाएगी.