Header Ads Widget

शराब के नशे की हालत में सड़क किनारे बेहोश था युवक, पुलिस ने करावाया इलाज


नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने एनएच 31 के किनारे बेहोश अवस्था में पड़े युवक को नवगछिया पुलिस ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक सड़क के किनारे बेहोश पड़ा हुआ है उसकी साइकिल भी उसके बगल में पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया और बेहोश करें युवक को इलाज के लिए अवश्य अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही उसका साइकिल साइकिल को सुरक्षित थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बेहोशी की हालत में पाया गया युवक शराब के नशे में है। इस मामले में पुलिस मध निषेध अधिनियम अग्रतर कार्रवाई कर रही है।