Header Ads Widget

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दो महिला समेत छः घायल


नवगछिया- नवगछिया के उजानी गांव में भूमिविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट होने की सूचना है. मारपीट में दोनों पक्षों से छः लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. एक पक्ष से मो शमशाद और मो नौशाद घायल है तो दूसरे पक्ष से जरीना खातून, शाइना खातून, मो बहुउद्दीन और मो शोफिल घायल हो गए हैं. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. जबकि मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करने ले लिए नवगछिया थाने में आवेदन दिया गया है. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले की छनबीन शुरू कर दी है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ