रिपोर्ट_____ नितीश कुमार
जिला _____ पटना
पटना हाईकोर्ट के वरीय विधि संवाददाता और अधिवक्ता निर्भय कुमार सिंह ने आज पटना के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।वो करोणा से पीड़ित थे ,और कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।उनके दुखद निधन से विधि पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है।अपने नाम की तरह निर्भीक पत्रकारिता करते रहे।वे वर्तमान में दैनिक जागरण के विधि संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे थे।उन्होंने अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ा है।इसके अलावा उनके बहुत सारे मित्र और रिश्तेदार हैं।
मेरी ओर से परिजनों के प्रति  गहरी शोक संवेदना है ।  शतशत नमन के साथ विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है । ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें l साथ ही  उनके पीड़ित परिजनों को इस दुःखद विपदा से निपटने के लिए अशिम साहस और शक्ति प्रदान करें ।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.