मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना परिसर रविवार को विभिन्न त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.बताते चलें कि इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी इंदल यादव ने किया.मौके पर अंचलाधिकारी हर्ष हरि ने बैठक में शामिल लोगो से अपील किया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए.इसके लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन भी अवश्य करें.आगामी चैती नवरात्रा एवं रामनवमी,जुड़ शीतल पर्व को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई थी.जिसमें कई लोग भाग लेकर प्रशासनिक अधिकारी की दिशा निर्देश से अवगत हुए.अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न पर्व को लेकर प्रशासन की कड़ी नजर थाना क्षेत्र में रहेगी.असमाजिक तत्वों पर प्रशासन हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी.अधिकारियों ने आम लोगो से अपील किया कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न पर्व मनावे.मौके पर रामनरेश उर्फ चंदन ठाकुर,संजय महतो,पिंटू चौधरी,श्रवण पासवान,भरत लाल मंडल,हितलाल सहनी,जगदीश महतो,नथुनी मंडल,हीरा शर्मा,सचिन कुमार,लक्ष्मी महतो,मनोज चौधरी,रमण चौधरी सहित चैती नवरात्रा पूजा के समिति के कई सदस्य,कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.