Header Ads Widget

नवगछिया में घर के छत पर मना चैती छठ, भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ



नवगछिया - शहर के सत्संग भवन में रोड में श्रद्धालुओं ने चैती छठ पूजन का आयोजन किया है. इस अवसर पर सभी लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्यदान किया है. कई जगहों पर लोगों ने अपने अपने घरों के छतों पर भी पूजन का आयोजन किया था. हर जगह पर लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए पर्व मनाया है.



.