पियक्कड़
मधुबनी - बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.पीड़ित मां ने बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.दिए गए आवेदन अनुसार बताते चलें कि 22 अप्रैल गुरुवार के साम करीब साढ़े सात बजे महिला अपने घर में खाना खा रही थी.उसी समय उसका बेटा लखेंदर पासवान शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा.पीड़ित मां के द्वारा विरोध करने पर शराबी बेटा ने मारपीट करना शुरू कर दिया.उसके इसकी सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस को दिया गया.सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस ने अपने बल के साथ मौके पर पहुंच कर शराबी अपने कब्जे में लिया.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.