Header Ads Widget

शहर में कोविड 19 का सख्ती से कराए पालन : एसडीओ



नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर बाजार सब्जी मंडी, कपड़े की दुकान, निर्माण सामग्री की दुकान के लिए निकले आदेश पर समीक्षा की गई । साथ ही शहर में इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया शहर में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है सब्जी मंडी, कपड़े की दुकान एवं अन्य प्रकार की दुकान निर्धारित समय से अधिक समय खुली पाई जा रही हैं। जिसको लेकर शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसको लेकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी एवं नवगछिया थाना अध्यक्ष को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।