नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 13800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 136 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल 68 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. वाहन चेकिंग में कुल सात दो पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गए सभी सात वाहनों से कुल सात हजार रुपये जुर्माना वसूल किया.
कविड 19 नियमों के उल्लंघन को लेकर नवगछिया शहर की दो दुकानें सील
- एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहर में चलाया संघन चेकिंग अभियान
नवगछिया में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन स्तर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को नवगछिया शहर में एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन किए जाने को लेकर शहर की दो दुकानों को भी सील किया. इस दौरान पदाधिकारियों में बिना मास्क के शहर में गतिविधि करने वाले व्यक्तियों को जुर्माना भी किया है. नवगछिया शहर के एक मोबाइल दुकान एवं एक कपड़े की दुकान को सील किया गया है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस स्थिति में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. जिस तरह से शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है यह चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि लोगो को कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा तभी इससे बचाव संभव है. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन स्तर से लगातार यह अभियान चलाया जाएगा और कविड 19 के नियमों के उल्लंघन करने वाले दुकानें सील की जाएंगी और बिना मास्क के गतिविधि करने वालो को जुर्माना किया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि शहर में चेकिंग अभियान के दौरान दो दुकान में कोविड 19 के नियमों का पालन नही हो रहा था. कोविड नियमों के उल्लंघन करने वाले दोनो दुकान को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकान पर मास्क लगाकर रहने और बिना मास्क के जो लोग आते है उसे समान नहीं बेचने की बात कही गई है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा नियमों के उल्लंघन करने वालो पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. शहर में चलाए गए चेकिंग अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार, पुनि मार्कण्डेय सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रंगरा थानाध्यक्ष महताब खां सहित पुलिस बल शामिल थे.