Header Ads Widget

पालीगंज में सरकार द्वारा गाइडलाइन का उलंघन में 11 दुकान को किया गया सील



रिपोर्ट _ नीतीश कुमार

जिला _ पटना

पालीगंज अनुमंडल विडियो चिरंजीवी पंडे एंव थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कोविड-19 के दिशा निर्देश को लेकर सड़कों पर उतरे। जहां स्थानीय लोगों व जनता के बीच उन्होंने कहा कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क लगाएं 2 गज की दूरी भीड़ भाड़ जगह पर जाने से बचें साथ ही हाथों को अपने सेंट्राइस करते रहें। 


उक्त मौके पर लोगों से अपील किया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन के अंतर्गत निदेश का पालन करें साथ ही विडियो चिरंजीवी पंडे ने कहा कि जो भी दुकानदार हैं वह अपने दुकानों को शाम 6:00 बजे बंद कर दे। अगर दिन में कोई ग्राहक दुकान में सामान लेने आता है तो बिना मास्क के दुकान में ना प्रवेश करने दे। दुकानदार भी वैसे लोगों को समझाएं कि बिना मास्क के कहीं भी ना निकले। बिना मास पहने हुए वाहन चालक का साथ-साथ दुकानदारों को भी जागरूक किया गया। और कहा गया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी दुकान को ही खोलें।